#AustraliaFires #AustraliaBushfires #NSWFires <br /><br />ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयंकर आग से सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दिलाई। लेकिन आग इतनी भयंकर है की महज थोड़ी राहत ही मिली है। अभी तक इस अग्निकांड से 24 लोगों की मौत हो गई है और लगभग दो हजार घर तबाह हो गए हैं। महज इतना ही नहीं हुआ ये आग तो कहर बनकर जंगली जानवरों पर टूटी और करीब 50 करोड़ बेजुबान पशु पक्षी इस आग की चपेट में आकर मारे जा चुके है। इस आग की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें बेजुबान जानवर मारे गए।